पटना। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान ‘चाय पर चर्चा’ की तर्ज पर अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव भी ‘चाय पर चर्चा’ करेंगे। इसके लिए तेजस्वी ने बकायदा लोगों को आमंत्रित किया है।
तेजस्वी यादव ने छह नवंबर को अपराह्न दो बजे चाय पार्टी का आयोजन किया है। चाय पार्टी के साथ-साथ वह आने वाले लोगों से चर्चा भी करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम ‘टी विद तेजस्वी, लेट्स इंटरैक्ट’ दिया गया है।
तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से इस कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी देते हुए लिखा कि टी पार्टी का आयोजन पटना के पांच देशरत्न मार्ग स्थित बंगले पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि करने के लिए तेजस्वी यादव ने एक ई-मेल एड्रेस जारी करते हुए लिखा कि टी पार्टी विद सोशल मीडिया फ्रेंडस।
ट्विटर पर चाय पार्टी की जानकारी देते हुए लिखा कि आइएं मिलें और चाय पर बातें की जाएं।उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की ‘चाय पर चर्चा’ ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
माना जा रहा है कि तेजस्वी भी सोशल मीडिया के द्वारा लोगों से जुड़ाव को लेकर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।