सिरोही। अगर शहर और नगर परिषद की व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के लिए यदि शहर के किसी नागरिक के कोई सुझाव हैं तो वह अब सभापति की सुझाव पेटी में डाल सकते हैं।
नगर परिषद सिरोही में सभापति कक्ष के बाहर मंगलवार को सुझाव पेटी लगाई जा चुकी है। इस सुझाव पेटी में कोई भी व्यक्ति विकासोन्मुखी सुझाव डाल सकता है। सभापति ताराराम माली ने बताया कि लोगों से मिलने वाले सुझाव उनका मार्ग प्रशस्त करेंगे और वह पार्षदों के साथ मिलकर सिरोही की बेहतरी के लिए काम कर सकेंगे।
बोर्ड की बैठक गुरुवार को
नगर परिषद सिरोही के नवगठित बोर्ड की पहली साधारण बैठक गुरुवार को शाम साढे चार बजे होगी। इस बैठक के संबंध में चर्चा करते हुए सभापति ताराराम माली ने आयुक्त लालसिंह राणावत को पार्षदों की मांग के अनुसार सीसीटीवी कैमरे के संबंधित सभी सूचनाएं रखने को भी कहा। बोर्ड की बैठक में चार बिंदुओं के अलावा इस पर भी चर्चा होगी।