Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चैत्र नवरात्र के 9 दिन करें मां दुर्गा की पूजा और पाएं मां की कृपा - Sabguru News
Home Latest news चैत्र नवरात्र के 9 दिन करें मां दुर्गा की पूजा और पाएं मां की कृपा

चैत्र नवरात्र के 9 दिन करें मां दुर्गा की पूजा और पाएं मां की कृपा

0
चैत्र नवरात्र के 9 दिन करें मां दुर्गा की पूजा और पाएं मां की कृपा
Chaitra Navaratri is done 9 days by the grace of mother Durga and the grace of mother found
Chaitra Navaratri is done 9 days by the grace of mother Durga and the grace of mother found
Chaitra Navaratri is done 9 days by the grace of mother Durga and the grace of mother found

हर दुष्ट का अंत करने वाली मां दुर्गा को हम सब का प्रणाम, आप सब जानते हैं नवरात्र पर हम सब पूजा की तैयारी करते हैं, ताकि मां हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे। आज हम आप को इन चैत्र नवरात्र 28 मार्च 2017 के 9 दिनों के बारे में जानकारी देंगे कैसे मां को प्रसन्न करें और क्या चढ़ा कर पूजा करें साथ ही जाने शुभ मुहूर्त।

 

Chaitra Navaratri is done 9 days by the grace of mother Durga and the grace of mother found
Chaitra Navaratri is done 9 days by the grace of mother Durga and the grace of mother found
28 मार्च: नवरात्र का पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना होती हैं। इस दिन घटस्थापना का मुहूर्त सुबहर 8:26 से लेकर 10:24 तक का हैं। पूजा में इन्हें चमेली का फूल अर्पित करना शुभ होता हैं।
29 मार्च : नवरात्र के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। इनकी पूजा में भी चमेली का फूल अर्पित करना शुभ माना जाता हैं।30 मार्च : नवरात्र के तीसरे दिन देवी चन्द्रघंटा की पूजा होती हैं। इन्हें भी चमेली का फूल पसंद हैं।

31 मार्च: नवऱात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे रूप देवी कूष्मांडा की पूजा होती हैं, जिन्हें लाल रंग के फूल पसंद हैं।

1 अप्रैल:  नवरात्र के पांचवा दिन माता स्कंदमाता की पूजा की जाती है। जिन्हें मां पार्वती के नाम से भी जाना जाता हैं। इन्हें पूजा में लाल रंग के फूल अर्पित करने चाहिए।

2 अप्रैल: चैत्र नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा का होती हैं। जिन्हें लाल रंग के फूल खासकर गुलाब का फूल अर्पित करें।

3 अप्रैल : सातवें दिन यानि सप्तमी को मां कालरात्रि की पूजा होती हैं। जिन्हें रात की रानी का फूल पसंद हैं।

4 अप्रैल: नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन कई लोग कन्या पूजन भी करते हैं।

5 अप्रैल: नववरात्र के अंतिम दिन राम नवमीं होती हैंं। पूजा का मुहूर्त सुबह 11: 09 ​से 1: 38 तक का हैं।

यह भी पढ़ें:-