भोपाल। शुक्रवार 8 अप्रेल से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। इस अवसर पर राजधानी भोपाल स्थित मां दुर्गाधाम शक्तिपीठ मंदिर में 8 से 16 अप्रेल तक नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन मं दुर्गा धाम मंदिर परिवार समिति द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।
8 अप्रेल को सुबह 7 बजे से घट स्थापना 33 करोड़ देवी देवताओं के पूजन साथ 108 अखण्ड ज्योंतियां की स्थापना बनारस के आचार्य रामचरण जी द्विवेदी जी, मां दुर्गाधामत शक्ति पीठ मन्दिर के पुजारी बाल गोविन्द पाण्डेय जी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ ब्रहा्रमुहूर्त पर पूजा पाठ-जाप किया गया। भक्तगण मन्दिर में विराजमान जगत जननी जगदम्बा के साथ-साथ नौ देवियों माँ शारदा माता, शारदा की पूजा की जाएगी।
मंदिर के प्रचार सचिव अनिल ठाकुर ने जारी विज्ञप्ती में बताया कि चैत्र नवरात्रि महत्व को प्रति वर्ष मंदिर समिति द्वारा उत्साह से नौ दिवसीय अनुष्ठानों के साथ जगत जननी मां दुर्गा सहित नौ देवी की पूजा अराथना सम्पन्न कि जाती है।
श्रद्वालू भक्त गणों द्वारा मनोकामनाएं पूर्ण किए जाने हेतु शुद्ध घी का एवम मूंगफली के तेल से दीपों प्रज्जलित किया जाएगा प्रत्येक दिवस नौ देवीयों का अलौलिक श्रंगार विद्युत साज सज्जा कर नौ दिन तक मां दुर्गा की भक्ति में भक्तगण भक्ति करेंगे।