Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैच फिक्सिंग : श्रीलंका के खिलाड़ी चमारा सिल्वा पर 2 साल का बैन - Sabguru News
Home Breaking मैच फिक्सिंग : श्रीलंका के खिलाड़ी चमारा सिल्वा पर 2 साल का बैन

मैच फिक्सिंग : श्रीलंका के खिलाड़ी चमारा सिल्वा पर 2 साल का बैन

0
मैच फिक्सिंग : श्रीलंका के खिलाड़ी चमारा सिल्वा पर 2 साल का बैन
Chamara Silva banned for two years from cricket
Chamara Silva banned for two years from cricket
Chamara Silva banned for two years from cricket

कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चमारा सिल्वा पर मैच फिक्सिंग के आरोपों के तहत दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि श्रीलंका में टीयर-बी की टीमों के बीच इस साल की शुरुआत में खेले गए एक मैच में परिणामों के साथ उलटफेर किया गया था।

श्रीलंका क्रिकेट संघ ने इस मामले में सात माह की जांच के बाद यह फैसला दिया है। उल्लेखनीय है कि इस साल 23 से 25 जनवरी के बीच पानाडुरा क्रिकेट क्लब और कालुतारा फिजिकल कल्चर क्लब के बीच खेले गए मैच के तीसरे दिन परिणाम में गड़बड़ी की बात सामने आई थी।

एसएलसी ने इन दो क्लबों के बीच खेले गए मैच में फिक्सिंग को लेकर जांच की, जिसे पहले से ही फिक्स माना जा रहा था।

पानाडुरा का नेतृत्व करने वाले सिल्वा पर जहां एक ओर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं कालातुरा क्लब के कप्तान मनोज देशाप्रियम पर भी दो साल का प्रतिबंध लगा है।

श्रीलंका के लिए अपने करियर के दौरान सिल्वा ने 1999 से 2011 तक 11 टेस्ट, 75 वनडे मैच खेले। इसके अलावा क्लब के अन्य खिलाड़ियों और कोचों पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है। दोनो क्लबों को जुर्माने के तौर पर पांच लाख रुपए का भुगतान करना है।