Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कपिल शर्मा के शो में एक बार फिर से चलेगा चाय का दौर, क्योंकि लौट आया है चंदू चाय वाला! – Sabguru News
Home Breaking कपिल शर्मा के शो में एक बार फिर से चलेगा चाय का दौर, क्योंकि लौट आया है चंदू चाय वाला!

कपिल शर्मा के शो में एक बार फिर से चलेगा चाय का दौर, क्योंकि लौट आया है चंदू चाय वाला!

0
कपिल शर्मा के शो में एक बार फिर से चलेगा चाय का दौर, क्योंकि लौट आया है चंदू चाय वाला!

जब से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच तनातनी कि खबर आई है, तभी से हर रोज इस शो और सुनील ग्रोवर को लेकर नई अपडेट्स आती रहती है।

अब ताजा अपडेट यह है कि इस सुनील के साथ शो छोड़ चुके चंदन प्रभाकर यानी कि चंदू चाय वाला फिर से कपिल के स्टेज शेयर करने वाले है। जबकि अभी तक तो खबरें आ रही थीं कि चंदन प्रभाकर सोनी के नए शो कॉमेडी कंपनी में नज़र आएंगे। इस बार के एपिसोड की शूटिंग भी वह इसी गुरुवार से शुरू कर देंगे।

इससे यह तो स्पष्ट है कि चंदन अब सोनी के अगले शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। गौरतलब है कि चैनल की तरफ से आए कृष्णा अभिषेक के इस नए शो की प्रेस विज्ञप्ति में भी जहां सुगंधा मिश्रा, संकेत भोंसले, अली असगर, कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल है, चंदन का नाम कहीं भी नज़र नहीं आया है। इससे इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि चंदन इस शो का हिस्सा नहीं होंगे।