चंडीगढ। जौरासी गांव में शुक्रवार रात हुई हवलदार राकेश उर्फ केशा की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी सुनीता को गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्नी अपने पति के किसी महिला से अवैध संबंध और आए दिन के झगड़ों से तंग आ चुकी थी।
वारदात के समय नींद खुलने पर बेटे ने मां को पिता की हत्या करते देखा तो मां ने उसे भी धमका दिया। कमरे में बंद होकर बेटे से कुंडी लगवाकर चाचा को बुलाने भेज दिया। खून से सने कपड़े भी महिला ने बदल लिए।
उसने पुलिस ने बचने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाई और तीन नकाबपोश अज्ञात हत्यारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए खुद एफआईआर दर्ज करवाई। लेकिन परिजनों के अलग-अलग बयान से पुलिस की शक की सूई सुनीता की ओर घूम गई।
पहले तो वह पूछताछ में पुलिस को बरगलाती रही, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया। सुनीता को पुलिस रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी।
डीएसपी गोरखपाल सिंह राणा ने बताया कि सुनीता ने पूछताछ में बताया कि उसका पति केशा शराब पीकर घर आकर झगड़ा करता था। उसके किसी महिला से अवैध संबंध थे। वह सुनीता को बोलता था कि तू सुंदर नहीं है। पति उसके व बच्चों के साथ मारपीट भी करता था।
वारदात की रात भी उसने सुनीता और बच्चों को पीटा था। इससे तंग आकर सुनीता ने उसकी हत्या का प्लान बनाया। कुत्ता भौंके ना, इसलिए सुनीता ने उसको पहले ही ऊपर कमरे में बांध दिया। पति के सोने के बाद वह लोहे का नुकीला खुदपाला लेकर आई और सोते हुए पति पर हमला कर हत्या कर दी।
वारदात के समय बरामदे में सो रहा 13 वर्षीय अमन जाग गया। मां सुनीता ने मामला खुलने के डर से बेटे को भी मारने की धमकी दी। डर के कारण 13 साल का मासूम मां के दबाव में पुलिस के सामने बार बार बयान बदल रहा था। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त किया है। जिसकी कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।
पुलिस को शक है कि वारदात में और भी कोई शामिल हैं, इसके बारे में पूछताछ कर रही है।डीएसपी ने बताया कि हरियाणा पुलिस में हवलदार राकेश उर्फ केशा की ड्यूटी सोनीपत पुलिस लाइन मे थी। वह 2014 के बाद से गैरहाजिर चल रहा था। जिससे उसे वेतन भी नहीं मिल रहा था। तंगी के कारण उसने अपनी कुछ जमीन भी कुछ बेच दी थी।
सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसने जमीन के रुपए शराब पीने व अवैध संबंध रखने वाली महिला के ऊपर खर्च कर दिए। कोई आमदनी न होने के कारण परिवार का खर्च चल नहीं पा रहा था और इस कारण वह हर रोज नशे में झगड़ा करता था।