Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बदलते राजनीतिक माहौल से सहमी भाजपा ने चुनाव में झोंकी ताकत - Sabguru News
Home India City News बदलते राजनीतिक माहौल से सहमी भाजपा ने चुनाव में झोंकी ताकत

बदलते राजनीतिक माहौल से सहमी भाजपा ने चुनाव में झोंकी ताकत

0
बदलते राजनीतिक माहौल से सहमी भाजपा ने चुनाव में झोंकी ताकत
Changing political environment nervous BJP use full strength in civic elections
Changing political environment nervous BJP use full strength in civic elections
Changing political environment nervous BJP use full strength in civic elections

जयपुर। राज्य में हो रहे निकाय चुनाव को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। पार्टी ने रणनीतिक तौर पर चुनाव प्रचार के लिए बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। नेताओं को चुनाव प्रचार थमने तक संबंधित निकाय में ही रूकने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रत्येक नेता का प्रवास भाजपा मुख्यालय से तय हो रहा है। किस निकाय में कौन सा नेता मतदाताओं को लुभा सकता है, इस पर मंथन के बाद चुनावी दौरे तय किए जा रहे हैं।

अभी तक हाशिए पर चल रहे कई नेताओं को भी प्रचार की बागडोर सौंपी गई है। प्रदेश में सत्ताधारी दल होने के नाते भाजपा किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है, इसलिए पार्टी हर कदम फूंक- फूंककर रख रही है।

राज्य के 129 शहरी निकायों के लिए चुनाव 17 अगस्त को होना है। ललित मोदी प्रकरण और धौलपुर महल को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आई भाजपा अंदर खाने ही कांग्रेस के हमलों से निपटने की रणनीति पर भी काम कर रही है। हालांकि निकाय चुनाव बेहद स्थानीय मुद्दों के आधार पर लड़े जाते हैं, बावजूद इसके भाजपा कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी पूरा ध्यान चुनाव के बजाय नवंबर माह में होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान पर है। ऐसे में भाजपा संगठन ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में लगाने का फैसला किया है। भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी चुनावी समीकरणों को लेकर राजे के सतत सम्पर्क में हैं।

ajmer civic polls campaign
ajmer civic polls campaign

प्रदेश के बदलते राजनीतिक माहौल से भी भाजपा थोड़ी सहमी हुई है, इसलिए पार्टी ने डेमेज कंट्रोल के लिए सभी मंत्रियों को अपने अपने प्रभार वाले जिलों में मोर्चा संभालने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विधायकों को उनके इलाकों के निकायों में चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ताओं की हर तरह से मदद करने के लिए कहा गया है।

प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी निकाय चुनावों के सिलसिले में जिलों का दौरा कर रहे हैं। भाजपा को उम्मीद है कि केन्द्र और राज्य सरकार के कामकाज के दम पर इन चुनावों में भी अपना विजय अभियान जारी रहेगा। 129 निकायों में से अधिकांश पर भाजपा पहले से ही काबिज है।

ajmer civic polls campaign
ajmer civic polls campaign

सराफ, दिलावार और कोली को सौंपी बागडोर

भाजपा ने 14 अगस्त को उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री मदन दिलावर और पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली को एक एक निकाय की बागडोर सौंपी है। तीनों नेताओं को चुनाव प्रचार थमने तक अपने प्रभार वाले निकाय में रहकर चुनाव प्रचार करने के लिए कहा गया है। मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक आनन्द शर्मा ने बताया कि कालीचारण सराफ शुक्रवार से खंडेला में, मदन दिलावर लवाडा और रामस्वरूप कोली टोडाभीम पहुंचकर जनसम्पर्क और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।