इस्लामाबाद। तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने कहा है कि अगर पनामा पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप जांच में सही साबित होते हैं, तो उन्हें पद छोडऩा होगा।
रविवार को लाहौर में पंजाब एसेंबली के बाहर मौजूद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ और उनके रिश्तेदारों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
यदि जांच में ये आरोप सही साबित होते हैं, तो नवाज शरीफ को न केवल पद से इस्तीफा देना होगा, बल्कि जेल की सजा भी भुगतनी होगी।
इमरान खान ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘मियां साहिब, आपने कहा है कि जांच आयोग द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने पर आप प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। आपको केवल प्रधानमंत्री का पद ही नहीं छोडऩा होगा, बल्कि जेल भी जाना होगा।
उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ का नाम पनामा लीक मामले में आया था, जिनमें उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। हालांकि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इन आरोपों को नकार दिया है।