लॉस एंजेलिस। अमरीकी अभिनेता चार्ली शीन की पूर्व प्रेमिकाओं में से एक ने उन पर एचआईवी बीमारी देने और एंटीरीट्रोवायरल दवा नहीं लेने के लिए समझाने को लेकर मुकदमा दायर किया है। अभिनेता दूसरी बार मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक हालांकि गुरुवार को दायर हुए मुकदमे में न ही शीन का नाम है और न ही उनकी पूर्व प्रेमिका का नाम दर्ज है।
प्रतिवादी को गोपनीय शख्स के रूप में दर्शाया गया है, जिसमें कहा गया है कि 2011 में एचआईवी ग्रस्त होने के बारे में पता चलने पर उन्होंेने 17 नवंबर, 2015 और 21 जून 2016 को राष्ट्रीय चैनलों पर अपनी बीमारी के बारे में साक्षात्कार दिया था।
शीन ने 17 नंवबर 2015 को ‘द टुडे शो’ में सार्वजनिक रूप से अपनी बीमारी का खुलासा किया और 21 जून 2016 को इसी शो में उन्होंने अपनी बीमारी की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। अभियोगी की पहचान जेन डो के रूप में हुई है।
इससे पहले दिसंबर, 2015 में अभिनेता की पूर्व मंगेतर ने शारीरिक व भावनात्मक शोषण और एचआईवी बीमारी देने के आरोप में मुकदमा दायर किया था।