Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
CHAWAL KI KHEER RECIPE | चावल की खीर बनाने की विधि..
Home Latest news चावल की खीर बनाने की विधि..

चावल की खीर बनाने की विधि..

0
चावल की खीर बनाने की विधि..
chawal ki kheer recipe in hindi

chawal ki kheer recipe in hindi

नवरात्र के आखिरी दिन यानी नोवे दिन में घरों में कन्या पूजन होती हैं ऐसे में सभी घर में नो कुवारी लड़कियों को भोजन करवाया जाता हैं और इस दौरान सभी के घर में खीर भी बनायीं जाती हैं। आप भी कन्या पूजन पर खीर अवश्य बनाएं, आइए आपको बताते हैं खीर बनाने की विधि…..

HOT NEWS UPDATE The great khali ने होटल में घुस कर विदेशी पहलवान को मारा

*सामग्री :-

चावल – 100 ग्राम
दूध – 2 लीटर
चीनी -100 ग्राम
इलायची – 4 पिसी हुई
बादाम – 8 से 10 बारीक कटे
काजू – 8 से 10 बारीक कटे
चिरौंजी – एक बड़ी चम्मच
किशमिश – 8 से 10 धुली हुई
मखाने – 7 से 8 कटे हुए
2 बड़े चम्मच कद्दूकस किया नारियल
5 से 6 पत्ती केसर
घी

*विधि :-

सबसे पहले चावल साफ करके अच्छी तरह धो लें, कड़ाही में एक चम्मच घी डालकर गैस पर गर्म करें। इसमें चावल डालकर 2 से 3 मिनट तक धीमी आंच पर एक बड़ी चम्मच से चलाते हुए फ्राई करें।

HOT NEWS UPDATE इस ऐक्टर ने क़र दी बाहुबली 2 की इंसल्ट देखें इस वीडियो में..

खीर बनाने के बर्तन में दूध डालकर इसमें आधा कप पानी मिलाएं और गैस पर गर्म करने रख दें।

दूध में उबाल आने के बाद इसमें भुने हुए चावल डालकर 8 से 10 मिनट तक मध्यम आंच पर बड़े चम्मच से चलाते हुए पकाएं।

जब चावल गलकर अच्छी तरह पक जाएं, तो दूध में चीनी डालकर मिलाएं।

गर्मी में कूल कूल रहने के लिए बनाए लीची-लेमनेड ड्रिंक

चीनी घुलने के बाद दूध में नारियल का बुरादा, मखाने, बादाम, काजू और चिरौंजी डालकर, खीर गाढ़ी होने तक लगभग 8 से 10 मिनट मध्यम आंच पर पकाएं।

झटपट बनाए स्वाद से भरा नवरतन पुलाव

जब खीर गाढ़ी हो जाए तो इसमें पिसी हुई इलायची, केसर और किशमिश मिलाकर 2 मिनट तेज आंच पर पकाने के बाद गैस बंद कर दें, खीर बनकर तैयार है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News