Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्यार में धोखा खाई छात्रा ने चलती ट्रेन से कूद कर दी जान – Sabguru News
Home Bihar प्यार में धोखा खाई छात्रा ने चलती ट्रेन से कूद कर दी जान

प्यार में धोखा खाई छात्रा ने चलती ट्रेन से कूद कर दी जान

0
प्यार में धोखा खाई छात्रा ने चलती ट्रेन से कूद कर दी जान
girl commits suicide by jumping from moving train in jehanabad
girl commits suicide by jumping from moving train in jehanabad
girl commits suicide by jumping from moving train in jehanabad

जहानाबाद। बिहार के पटना-गया रेलखंड में जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के मई हॉल्ट के पास शुक्रवार को कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा पूनम भारती (25 वर्ष) ने चलती ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली।

मृतका शहर के शास्त्रीनगर मुहल्ले की निवासी थी। घटनास्थल के पास से एक सुसाईट नोट मिला है जिसमें आत्महत्या का कारण लिखा गया है।

छात्रा के शव के साथ एक लेडी पर्स भी मिला है जिसमें रेलवे भर्ती बोर्ड की होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड है। इस संबंध में रेलथाने में युवती के भाई के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है।

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि राजाबाजार मुहल्ले के निवासी जहांगीर अंसारी नामक युवक ने उसकी बहन को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और धोखा दिया। उसे प्रताड़ित किया इस कारण उसकी बहन पूनम ने आत्महत्या कर ली।

शव के पास से मिले सुसाईट नोट में जहांगीर नामक प्रेमी के द्वारा धोखा दिए जाने संबंधी कई आपत्तिजनक बाते अंकित है। मामले की तहकिकात की जा रही है।

जहानाबाद रेल थाना के एएसआई ललन कुमार ने बताया कि युवती के भाई विजय कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है।