Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
असम में अवैध घुसपैठ रोकना शीर्ष प्राथमिकता : सोनोवाल - Sabguru News
Home Northeast India Assam असम में अवैध घुसपैठ रोकना शीर्ष प्राथमिकता : सोनोवाल

असम में अवैध घुसपैठ रोकना शीर्ष प्राथमिकता : सोनोवाल

0
असम में अवैध घुसपैठ रोकना शीर्ष प्राथमिकता : सोनोवाल
Checking illegal infiltration top priority says Sarbananda Sonowal
Checking illegal infiltration top priority says Sarbananda Sonowal
Checking illegal infiltration top priority says Sarbananda Sonowal

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर राज्य असम में भाजपा की पहली जीत की अगुवाई करने वाले सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि राज्य में अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करना भाजपा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होगी।

उनका राज्य का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है। असम में पार्टी की शानदार जीत से उत्साहित सोनोवाल ने कहा कि वास्तविक भारतीय नागरिकों, चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम, के हितों की रक्षा पर भाजपा सरकार का मुख्य ध्यान होगा।

54 वर्षीय सोनोवाल ने कहा कि सबसे पहले हम लोगों को घुसपैठ रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करना होगा। हम लोगों को वास्तविक भारतीय नागरिकों के नाम से निश्चित अवधि के भीतर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर तैयार करना होगा।

भारत-बांग्लादेश सीमा से बांग्लादेशियों की घुसपैठ असम में एक अहम मुद्दा रहा है और भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों ने चुनाव अभियान के दौरान इस पर रोक लगाने का वादा किया था।

सोनोवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस से तंग आ चुके थे और परिवर्तन एवं सुशासन चाहते थे। केंद्र्रीय खेल मंत्री सोनोवाल ने कहा कि लोगों ने हमारे विजयी गठबंधन को स्वीकार किया। यह शानदार जीत है।

असम के लोग इस तरह के गठबंधन की तलाश में थे। हमारा मुख्य लक्ष्य वास्तविक भारतीय नागरिकों की हितों की रक्षा करना है चाहे वे हिन्दू हों या मुस्लिम, इस बात से फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने कहा कि हम लोगों को वृहद असमिया समाज के हितों की रक्षा करनी है जिनमें असमी, बिहारी, मारवाड़ी, बंगाली, हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई और सिख शामिल हैं। हम लोगों को एकसाथ काम करना है, एकसाथ रहना है और मिलकर संघर्ष करना है।