Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चेल्सी और एवर्टन के खिलाड़ियों पर 30 हजार पाउंड जुर्माना – Sabguru News
Home Sports Football चेल्सी और एवर्टन के खिलाड़ियों पर 30 हजार पाउंड जुर्माना

चेल्सी और एवर्टन के खिलाड़ियों पर 30 हजार पाउंड जुर्माना

0
चेल्सी और एवर्टन के खिलाड़ियों पर 30 हजार पाउंड जुर्माना
chelsea and everton fined £30,000 by FA for melee
chelsea and everton fined £30,000 by FA for melee
chelsea and everton fined £30,000 by FA for melee

नई दिल्ली। इंग्लैंड में फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था-फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) ने दो प्रमुख क्लबों चेल्सी और एवर्टन के खिलाड़ियों द्वारा किये गए खराब बर्ताव के लिए 30 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया है।

एफए ने एक बयान में कहा कि स्वतंत्र समिति द्वारा दिए गए जांच में पाया गया कि 11 फरवरी को हुए मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों का बर्ताव मानकों के हिसाब से नहीं था और इसी कारण उन पर जुर्माना लगाया जाता है।

एफए ने कहा कि स्वतंत्र जांच समिति ने पाया है कि 11 फरवरी को हुए मुकाबले के 86वें मिनट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का व्यवहार खेल के नियमों के दायरे में नहीं था। ऐसे में इन दोनों क्लबों पर उनके खिलाड़ियों के खराब बर्ताव के लिए 30 हजार पाउंड का जुर्माना लगा है।

चेल्सी ने वह मैच 1-0 से जीता था। 86वें मिनट में चेल्सी के ब्रानिस्लाव इवानोविक ने एवर्टन के मिडफील्डर जेम्स मैककार्थी के गले को अपनी बाहों से जकड़ लिया था। दोनों क्लबों ने अपने खिलाड़ियों द्वारा किए गए खराब बर्ताव को स्वीकार कर लिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here