Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चेल्सी चाहता है हाजार्ड, कोटरेइस उसके साथ बने रहें – Sabguru News
Home Breaking चेल्सी चाहता है हाजार्ड, कोटरेइस उसके साथ बने रहें

चेल्सी चाहता है हाजार्ड, कोटरेइस उसके साथ बने रहें

0
चेल्सी चाहता है हाजार्ड, कोटरेइस उसके साथ बने रहें
Chelsea wants Hajard, Côtereis stay with him
Chelsea wants Hajard, Côtereis stay with him
Chelsea wants Hajard, Côtereis stay with him

लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के मुख्य कोच एंटोनियो कोंटे ने इस बात पर जोर दिया है कि क्लब की इच्छा है कि उसके गोलकीपर थिबाउट कोटरेइस और स्टार फारवर्ड एडन हाजार्ड उसके साथ बने रहें। ऐसा कहा जा रहा कि कोटरेइस और हाजार्ड आने वाले दिनों में रियल मेड्रिड का रुख कर सकते हैं लेकिन चेल्सी चाहता है कि दोनों खिलाड़ी उसके साथ नया करार कर लंदन में ही बने रहें।

स्पेनिश क्लब ने खासतौर पर कोटरेइस को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जाहिर की है और इस सम्बंध में उसने अपनी मंशा जाहिर भी कर दी है।

कोंटे ने कहा है कि क्लब के लिए जरूरी है कि वह इन दो अहम खिलाड़ियों को कहीं और जाने से रोके।

HOT NEWS UPDATE सलमान खान ने चुप किया अम्बानी को

कोंटे ने कहा, “अगर आप एक महान क्लब के साथ जुड़े हैं और आप इसकी महत्वाकांक्षा पर यकीन करते हैं तो आपको इस क्लब के साथ बने रहना चाहिए।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News