चेन्नई। कारोबारी शेखर रेड्डी के आवास और अन्य स्थानों पर छापेमारी में मिले पैसों का हिसाब नहीं दे पाने को लेकर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है।
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में शेखर रेड्डी के सहयोगी श्रीनिवासुलु रेड्डी और प्रेम कुमार को भी दोषी बनाते हुए, उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
सीबाआई का कहना है कि कारोबारी के पास से जो नगदी और भारी मात्रा में सोना (गोल्ड) मिले हैं, उसका हिसाब उनके पास नहीं है।
बता दें कि पिछले हफ्ते चेन्नई और वेल्लोर में सीबीआई की छापेमारी प्रक्रिया में शेखर रेड्डी के घर से रेड टीम को करीब 132 करोड़ रुपए नगद और 50 रुपए की कीमत का सोना बरामद हुआ था। सीबीआई इतनी राशि के सोने और नगदी मिलने को लेकर पूछताछ करने में लगी है।
सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में सीबीआई जल्द शेखर रेड्डी को गिरफ्तार करेगी। इसके अलावा, सीबीआई ने राज्य में कुछ बैंक और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
सीबीआई का कहना है कि बैंक और कुछ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही रेड्डी और उनके सहयोगी इतनी बड़ी मात्रा में पैसों का हेरफेर करने में सफल हुए हैं।
https://www.sabguru.com/income-tax-department-seizes-rs-10-crore-cash-6-kg-gold-in-chennai/