Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तमिलनाडु में छात्र ने शिक्षिका के गाल पर जड़ा तमाचा – Sabguru News
Home Azab Gazab तमिलनाडु में छात्र ने शिक्षिका के गाल पर जड़ा तमाचा

तमिलनाडु में छात्र ने शिक्षिका के गाल पर जड़ा तमाचा

0
तमिलनाडु में छात्र ने शिक्षिका के गाल पर जड़ा तमाचा
chennai class 12 student slaps female teacher after reprimand
chennai class 12 student slaps female teacher after reprimand

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी में गुरू-शिष्य परंपरा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका को 12वीं कक्षा के एक छात्र ने जोरदार तमाचा जड़ दिया, जिस कारण उनके कान में गंभीर चोट आई है।

मदुरावोइल के समीप एक सरकारी स्कूल की कंप्यूटर साइंस की 36 वर्षीय शिक्षिका ने बिजली काटने के लिए 12वीं कक्षा के छात्रों को डांट लगाई। कुछ समय बाद वह उनके पास पहुंचा और उनके गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया।

कान में बेहद दर्द के कारण मंगलवार को शिक्षिका को स्कूल से छुट्टी लेनी पड़ी। चिकित्सकों ने उन्हें एक सर्जरी कराने के लिए कहा, क्योंकि उनके कान के पर्दे में कुछ समस्या आ गई थी।

एक बयान के मुताबिक, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और उस छात्र को स्कूल से निकालने की सिफारिश की। थप्पड़ मारने वाले छात्र की पहले भी शिकायत आती रही थी लेकिन माता-पिता के आग्रह पर उसे स्कूल से हटाया नहीं गया।

शिक्षिका ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शिक्षिका के साथ हुई बदसलुकी के बारे में सूचित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here