पणजी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की खिताबी जीत के बाद चेन्नइयन एफसी की टीम के मार्की खिलाड़ी इलानो ब्लूमर को एफसी गोवा के सह मालिक दत्ताराज सालगांवकर के साथ कथित रूप से मारपीट के आरोप में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इलानो को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया और सोमवार तड़के वह स्वदेश रवाना हो गए। आईएसएल के फाइनल मुकाबले के बाद एफसी गोवा के सह-मालिक दत्ताराज ने इलानो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
गोवा पुलिस ने चेन्नइयिन के कप्तान इलानो को शनिवार रात अरेस्ट किया था और डनहें बाद में अतिरिक्त सत्र जज विंसेंट सिल्वा ने जमानत दे दी। एडवोकेट राजीव गोम्स ने बताया कि इलानो तड़के पांच बजे स्वदेश रवाना हो गए।
पुलिस इंस्पेक्टर सी.एल. पाटिल ने कहा कि दत्ताराज ने इलानो पर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
मडगांव पुलिस थाने में दत्ताराज ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने लिखा है कि ब्राजील के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इलानो ने जवाहरलाल नेहरू अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने), 341 (गलत तरीके से अवरोध उत्पन्न करने), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करने) के तहत शिकायत दर्ज की गई है।