भोपाल। इटारसी के एक होटल में ठहरने आए बैतूल जिले के एक युवक ने बुधवार देर रात फांसी लगा ली। घटना का खुलासा गुरूवार सुबह हुआ, जब होटल के एक कर्मचारी ने रूम का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
मृतक पर चेक बाउंस का केस चल रहा था। गुरूवार को उसकी बैतूल के सीजेएम कोर्ट में पेशी थी। पुलिस की जानकारी के मुताबिक संजय दास पुत्र अमल दास (32 वर्ष) इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल प्रेसिडेंट में बुधवार रात रुकने आया था।
गुरूवार सुबह उसने होटल के रूम में ही फांसी लगा ली। होटल के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि सुबह होटल के एक कर्मचारी ने रूम का दरवाजा खटखटाया तो कोई जबाव नहीं मिला।
संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि संजय दास का शव सीलिंग फैन से चादर के फंदे पर झूल रहा था। मृतक ने फांसी लगाने के पहले पलंग आड़ा रख लिया था। उसने स्टूल पर खड़े होकर फांसी लगाई है।
पुलिस को रूम के अंदर मृतक का बैग मिला, जिसमें एक पॉकेट डायरी मिली है। उसमें संजय दास ने मौत के पहले सुसाइड नोट लिखा था। संजय ने लिखा कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। किसी को परेशान न किया जाए।
साथ ही उसने अपनी पत्नी को आई लव यू लिखते हुए पांच वर्षीय बच्चे की ठीक से देखभाल करने को कहा। संजय दास को चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है।