अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के 16वें दिन श्री झूलेलाल सेवा समिति की ओर से झूलेलाल छठी उत्सव, नामकरण संस्कार का सांस्कृतिक रूप से आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश मंघाणी ने बताया कि समस्त आयोजन चौरसियावास रोड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित किए गए। इस अवसर पर श्री झूलेलालजी का नामकरण संस्कार करवाया गया जिसमें उनका नाम ठकुर उदयचंद रतनाणी रखा गया। उसके बाद श्री झूलेलाल की पवित्र महाज्योत सिंधी समाज महासमिति अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, श्री झूलेलाल मंदिर अध्यक्ष नेवंदराम बसरमलानी और वैशाली सिंधी सेवा समिति अध्यक्ष जी.डी. वरिन्दानी द्वारा जगाई गई।
इस मौके पर मशहूर गायक भगत महेश एण्ड पार्टी एवं होतचंद मोरियानी द्वारा शानदार भजनों व पंजणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ‘मुहिंजो झूंलण त पीरन जो पीर आ जेहिंजी संगत त खंण्ड ऐं खीर आ…., ‘ही मेलो श्रीझूलेलाल जो ही मेलो‘…, ‘अज त अंसाजा भाग भला थिया लाल उडेरो आयो आ… आदि भजनों पर श्रृद्धालु झूम उठे।
मंदिर के ट्रस्टी प्रकाश जेठरा, खुशीराम ईसरानी, ईश्वर जेसवानी, वासुदेव गिदवानी, रमेश रायसिघांनी, राम भगतानी, गोविन्दराम कोडवानी द्वारा महाआरती कर प्रार्थना पल्लव हुआ। तत्पश्चात् प्रसाद वितरण के साथ डांडिया व छेज भी लगाई गई। चेटीचण्ड पखवाड़े का छठी उत्सव में ज्योत विसर्जन के साथ समाप्त हुआ।
इस अवसर पर जगदीश अबिचन्दानी, मुकेश आहूजा, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, ओम प्रकाश शर्मा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नसरपुर दरबार में भी छठी उत्सव
संयोजक दिलिप मंगलानी ने बताया कि नसरपुर दरबार में छठी उत्सव मनाया गया। जिसमें बीमा एण्ड पार्टी, नामकरण समारोह में देवता का नाम वरूण देवता रखा गया। इस अवसर पर बहिराणा साहेब, गीत और महाआरती के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कृष्णा मेघानी, दीलिप कुमार, जय कुमार, अशोक कुमार उपस्थित थे।