Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मौसेरे भाई ने अपहरण कर किया कई दिन तक किया रेप – Sabguru News
Home Madhya Pradesh Anuppur मौसेरे भाई ने अपहरण कर किया कई दिन तक किया रेप

मौसेरे भाई ने अपहरण कर किया कई दिन तक किया रेप

0
मौसेरे भाई ने अपहरण कर किया कई दिन तक किया रेप
Chhatarpur : married woman abducted and raped by cousin
Chhatarpur : married woman abducted and raped by cousin
Chhatarpur : married woman abducted and raped by cousin

छतरपुर। थाना बमीठा के अंतर्गत ग्राम बेडरी से एक मौसेरे भाई ने युवती का अपहरण किया और उसे आगरा ले जाकर कई दिनों तक बलात्कार किया। आरोपी के चुंगल से छूटकर महिला घर वापिस आई और परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि ग्राम बेडरी निवासी हरदौल कोंदर की पत्नी उम्र 20 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मौसेरा भाई रमेश पुत्र लल्लू कोंदर उम्र 24 वर्ष निवासी अकौंना थाना राजनगर 22 तारीख को बेडरी आया और बोला की तुम्हारी मां की तबीयत खराब है, छतरपुर में भर्ती है उसे देखने चलना है।

मौसेरे भाई की बातों में आकर हदौल की पत्नी उसके साथ मोटर साईकिल में बेडरी से छतरपुर आई लेकिन आरोपी उसे आगरा ले गया और वहां 6 दिन तक अपनी मौसेरी बहन के साथ बलात्कार किया।

किसी तरह युवती आरोपी के चंगुल से छूटकर ट्रेन में बैठी और वहां से अपने घर पहुंची तथा परिजनों को पूरी कहानी बताई। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बमीठा पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 376, 363 का मामला दर्ज किया है।