रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में बिजनेस वीजा लेकर स्पा सेंटरों में काम करने वाली 20 विदेशी युवतियों को क्विट इंडिया (भारत छोड़ने) का नोटिस जारी किया गया।
पुलिस की ओर से जारी नोटिस में स्पा सेंटरों में काम कर रही थाईलैंड और भूटान की युवतियों को 72 घंटे में देश छोड़ने कहा गया है।
एएसपी विजय अग्रवाल के मुताबिक जिन युवतियों को नोटिस जारी किया गया, वे गैरकानूनी ढंग से स्पा पार्लर में काम रही थीं और उनके पास दस्तावेज भी पूरे नहीं है।
अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में युवतियों के साथ-साथ स्पा संचालकों को भी नोटिस जारी किया गया है। उनका कहना है कि इस संबंध में नगर निगम को भी स्पा सेंटरों के गुमाश्ता लाइसेंस रद्द करने के लिए पत्र लिखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजधानी के स्पा सेंटरों में पुलिस ने सोमवार-मंगलवार को गहन जांच पड़ताल की। वहां काम कर रही विदेशी युवतियों के दस्तावेजों की जांच के साथ ही स्पा संचालकों को जरूरी हिदायतें दी गईं।
उल्लेखनीय है कि भिलाई में कुछ महीने पहले ही स्पा पार्लर में काम करने वाली एक विदेशी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदेश के सभी स्पा पार्लरों में काम करने वाली युवतियों के दस्तावेज मंगाए गए थे।