Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
छत्तीसगढ : रायपुर के होटल में आग से 4 की मौत – Sabguru News
Home Chhattisgarh छत्तीसगढ : रायपुर के होटल में आग से 4 की मौत

छत्तीसगढ : रायपुर के होटल में आग से 4 की मौत

0
छत्तीसगढ : रायपुर के होटल में आग से 4 की मौत
samajwadi out, mukhyamantri in : change in schem names in uttar pradesh
samajwadi out, mukhyamantri in : change in schem names in uttar pradesh
samajwadi out, mukhyamantri in : change in schem names in uttar pradesh

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के एक होटल में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है और चार लोग अभी भी होटल में फंसे हुए हैं।

रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र के रहमानिया चौक की संकरी गली में बने तुलसी होटल में सोमवार सुबह आग लग गई। आग से 4 लोगों की मौत हो गई। 7 लोगों को अग्रिशमन दस्ते के जवानों और स्थानीय लोगों ने बचा लिया। 4 लोग अभी भी होटल में फंसे बताए जा रहे हैं।

इस होटल में कुल 42 कमरे हैं मगर किसी में भी आग बुझाने का इंतजाम नहीं है। ये जानकारी रायपुर फायर ब्रिगेड की ड्यूटी कर रहे जवानों इंद्रजीत साहू और महेश चंद्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि मौके पर फॉयर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां और 150 जवान और पुलिस बल के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इलाके में अभी भी धुआं फैला हुआ है। बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

दुर्ग, भिलाई नगर निगम, डीएसपी, निक्को तथा जायसवाल कंपनियों के 16 अग्रिशमन वाहन मौके पर मौजूद हैं। रायपुर नगर निगम के भी सारे वाहन राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

एसपी संजीव शुक्ला अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर वहां फंसे लोगों को आग से बचाने की कोशिश में जुटे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इलाके में आवागमन प्रतिबंधित कर विद्युत लाइन बंद करवा दी गई है।

पुलिस का कहना है कि आग बुझने के बाद ही वहां के लोगों से पूछताछ की जाएगी, तभी आग के कारणों का खुलासा हो पाएगा। अग्निशमन विभाग के अधीक्षक मोइनुद्दीन अशरफी का फोन बंद है। पुलिस के सारे अधिकारी मौके पर ही जमे हुए हैं। धुएं और गली संकरी होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है। समाचार लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी था।