Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
छत्तीसगढ : सूरजपुर में गैस रिसाव से 4 लोगों की मौत - Sabguru News
Home Chhattisgarh छत्तीसगढ : सूरजपुर में गैस रिसाव से 4 लोगों की मौत

छत्तीसगढ : सूरजपुर में गैस रिसाव से 4 लोगों की मौत

0
छत्तीसगढ : सूरजपुर में गैस रिसाव से 4 लोगों की मौत
Chhattisgarh : 4 people die due to poisonous gas leakage in surajpur
Chhattisgarh : 4 people die due to poisonous gas leakage in surajpur
Chhattisgarh : 4 people die due to poisonous gas leakage in surajpur

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जयनगर थाना इलाके के लटोरी गांव में मंगलवार को एक सैप्टिक टैंक की सफाई कर रहे मकान मालिक और उसके बेटे समेत दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों की डेड बॉडी टैंक से बाहर निकाली गई।

जयनगर थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने बताया कि यह हादसा पुराने सेप्टिकटैंक की गैस लीक होने की वजह से हुआ। दरअसल, एक पुराने सेप्टिकटैंक के बगल में ही नए सेप्टिक टैंक का निर्माण किया गया था और इस टैंक के निर्माण में लगी हुई सेंट्रिंग को निकालने के लिए चार लोग नए सेप्टिक टैंक के गड्ढे में उतरे लेकिन टैंक के अंदर से वापस कोई नहीं आया।

स्थानीय लोगों को जब अंदेशा हुआ तो किसी ने भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं दिखाई, लिहाजा टैंक को जेसीबी से तोड़ कर चारों के शव को बाहर निकला गया। मौके पर मौजूद लोगों को अनुसार यह हादसा बगल के पुराने सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस का रिसाव होने से हुआ है।

इस घटना में लटोरी निवासी 55 वर्षीय सत्यनारायन व उनके 30 वर्षीय बेटे भानू के साथ गृह निर्माण का काम कर रहे दो मजदूर 30 वर्षीय झेमल और विजय की भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा करवा कर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।