रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के समीप पेंड्रा में रविवार को इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 14 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया। वहीं जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए।
बिलासपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने कहा कि हादसा रविवार सुबह 5.30 बजे हुआ। बस चालक शराब के नशे में था। घटना पेंड्रा से कोटा के समीप बंजारी घाट की है।
उन्होंने जानकारी दी कि इलाहाबाद से बिलासपुर की ओर आ रही स्लीपर बस के अचानक पलटने से यह हादसा हुआ। बेलगहना चौकी और कोटा थाना पुलिस मौके पर मौजूद है। घटना के बाद से ड्राइवर फरार बताया गया है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।