रायपुर। छत्तीसगढ राज्य के एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को राजधानी रायपुर समेत 18 स्थानों में वन, शिक्षा, स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग के कुल 10 अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी। सभी अधिकारियों के यहां करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति होने का दावा किया गया हैं।
एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामोद्योग तथा लोक निर्माण विभाग के कुछ अधिकारियों के पास करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी। जिसके आधार पर शनिवार की सुबह से प्रदेश के अलग-अलग 18 जगहों पर संबंधित अफसरों के ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर कार्रवाई की गई।
बताया गया है कि एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने जिन अधिकारियों के यहां छापेमारी की है, उनमें वन विभाग के डीएफओ शिवशंकर बडग़ैया बलौदाबाजार, डीएफओ एके बिसेन, वन संरक्षक कपासी, धमतरी दुगली में पदस्थ रेंजर टीआर वर्मा, खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव एमएम जोशी, शिक्षा विभाग के रामशरण नायक, मुंगेली के सीएमएचओ डॉ. बघेल, लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता टीआर कुंजाम शामिल है।
ऐसा माना जा रहा है कि करोड़ों की अनुपातही संपत्ति के दस्तावेज हाथ लगे है। जिसकी जांच-पड़ताल जारी है। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि स्पष्ट जांच पड़ताल के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा। सभी अधिकारियों के निवास स्थान और कार्यालयों की तलाशी की जा रही हैं।