Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Chhattisgarh civic polls results : BJP wins in Sarangarh and Bhilai-Charoda Municipality
Home Chhattisgarh छत्तीसगढ : चरौदा और सारंगढ़ नगर निगम में भाजपा की जीत

छत्तीसगढ : चरौदा और सारंगढ़ नगर निगम में भाजपा की जीत

0
छत्तीसगढ : चरौदा और सारंगढ़ नगर निगम में भाजपा की जीत
Chhattisgarh civic polls results : BJP wins in Sarangarh and Bhilai-Charoda Municipality
Chhattisgarh civic polls results : BJP wins in Sarangarh and Bhilai-Charoda Municipality
Chhattisgarh civic polls results : BJP wins in Sarangarh and Bhilai-Charoda Municipality

रायपुर। भिलाई-चरौदा नगर निगम के महापौर के लिए कांटे के टक्कर में शुक्रवार को भाजपा ने कांग्रेस को पटखनी देते हुए यह सीट जीत ली। भाजपा प्रत्याशी चंद्रकांता मांडले ने 4922 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को शिकस्त देने में कामयाब रही।

भिलाई-चरौदा में पार्षद भी सत्ताधारी पार्टी के अधिक जीते हैं। 40 वार्डों में से 16 में भाजपा, 13 में कांग्रेस और 11 में निर्दलीयों ने अपने खाते में करने में कामयाब रहे। इसी तरह सारपालिका में भी भाजपा ने परचम लहरा दिया।

सारंगढ़ नपां में सभापति के भाजपा उम्मीदवार अमित अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी को 1096 मतों से परास्त किया। यहीं नहीं, 15 वार्डों में से आठ वार्डां में भाजपा के पार्षद चुनाव जीत गए।

प्रधानमंत्री के नोटबंदी की जीत

कौशिक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की जीत को नोटबंदी के समर्थन ऐतिहासिक जीत बताया है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटी के अभियान को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है।
प्रदेश के संकल्पशील मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 13 साल के विकास योजनाओं पर भी जनता ने मुहर लगाया है।

उन्होंने जीत के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय, मोर्चा प्रभारी रामप्रताप सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय व चुनाव संचालक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष शिवरतन शर्मा सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।