Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्कूली छात्रा का अपहरण कर रेप, आरोपी अरेस्ट – Sabguru News
Home Chhattisgarh स्कूली छात्रा का अपहरण कर रेप, आरोपी अरेस्ट

स्कूली छात्रा का अपहरण कर रेप, आरोपी अरेस्ट

0
स्कूली छात्रा का अपहरण कर रेप, आरोपी अरेस्ट
chhattisgarh : Dhamtari schoolgirl held hostage, later raped, accused arrested
chhattisgarh  : Dhamtari schoolgirl held hostage, later raped, accused arrested
chhattisgarh : Dhamtari schoolgirl held hostage, later raped, accused arrested

धमतरी। स्कूली छात्रा का अपहरण कर अनाचार करने वाले आरोपी युवक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कुरुद पुलिस ने बताया कि ग्राम छाती निवासी कक्षा नौ में पढने वाली 9 फरवरी को अचानक गायब हो गई थी। परिजनों की माने तो वह घर से स्कूल जाने निकली थी, जो वापस नहीं आई।

कुरुद में युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पुलिस उसकी तलाश में थी, किन्तु उसका पता नही चल पा रहा था।

बाद में पुलिस ने मुखबीरों का सहारा लिया और छात्रा का पता लगाने पूरी ताकत लगा दी। पता चला कि छात्रा को गांव का युवक नितेश पिता सतानंद देशलहरे अपने साथ अपहरण कर ले गया था।

वह उसे राजनांदगांव बालोद, गुंडरदेही जैसे अलग अलग जगहो में पुलिस से लुक छिपकर रख रहा था। पुलिस ने काल डिटेल और मुखबीरो के माध्यम से उसे घेरने का जाल बिछाया। पश्चात उसे गिरफ्तार किया गया।

कुरुद टीआई आर्शीवाद राहटगांवकर ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 4 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही। आरोपी को गिरफ्तार करने में भोलासिंह राजपूत, नारायण पांडे, पोषण साहु का सराहनीय योगदान रहा।