Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
छत्तीसगढ : विधवा प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब – Sabguru News
Home Chhattisgarh छत्तीसगढ : विधवा प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब

छत्तीसगढ : विधवा प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब

0
छत्तीसगढ : विधवा प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के डीपी विप्र कॉलेज के दो प्रोफेसरों ने कॉलेज की ही विधवा प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। पीड़िता ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। छत्तीसगढ़ के आईजी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईजी पुरुषोत्तम गौतम ने कहा कि कोतवाली पुलिस ने दोनों प्रोफेसरों पर जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने प्रो. सुबीर सेन और प्रो. दुर्गाशरण चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में कार्रवाई के लिए महिला प्रोफेसर ने पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखा था। पीएमओ कार्यालय के संज्ञान लेने के बाद रिपोर्ट दर्ज किया है।

गौतम ने कहा कि इस मामले को लेकर आक्रोशित कॉलेज के छात्रों ने प्रोफेसरों के नेम प्लेट पर कालिख पोतकर इस्तीफे की मांग की है।