रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को थल सेना में भर्ती होने के लिए सुनहरा अवसर है। इस महीने की 14 तारीख से 20 तारीख तक राजनांदगांव में दिगविजय सिंह स्टेडियम में भोर तीन बजे से छह बजे तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए जिले वार सारणी तैयार की गयी है। रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा। सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in है। अधिक जानकारी के लिए थल सेना भर्ती रैली कार्यालय रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2573112 पर संपर्क किया जा सकता है।
थल सेना भर्ती रैली कार्यालय के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, नर्सिंग सहायक और सैनिक ट्रेडमेन के पदो के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इस महीने 14 तारीख को उत्तर बस्तर (कांकेर), कोरबा, बेमेतरा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर जिलों के अभ्यर्थि शामिल होंगे।
15 तारीख को कोण्डागांव, सरगुजा (अम्बिकापुर), जशपुर, कबीरधाम, बस्तर (जगदलपुर), नारायणपुर, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), बीजापुर और सुकमा जिले के अभ्यर्थि शामिल होंगे।
16 तारीख को जांजगीर-चांपा जिले के, 17 तारीख को बालोद जिले के, 18 तारीख को राजनांदगांव जिले के, 19 तारीख को दुर्ग, रायगढ़, बलौदाबाजार-भाटापारा एवं महासमंुद जिले के अभ्यर्थि भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे।
20 अप्रैल को बिलासपुर, धमतरी, मुंगेली, रायपुर और गरियाबंद जिले के अभ्यर्थि शामिल होंगे।
थल सेना में भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और उच्च शिक्षा (सैनिक ट्रेडमेन को छोड़कर), 10वीं पास और उच्च शिक्षा सैनिक ट्रेडमेन (हाउस कीपर और मेस कीपर को छोड़कर), 8 वीं पास सैनिक ट्रेडमेन (केवल हाउस कीपर और मेस कीपर) निर्धारित है।
अभ्यर्थि को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र लाना होगा। ग्राम पंचायत, सरपंच, पार्षद, स्कूल प्रधानाचार्य अगर उसी स्कूल में कार्यरत हो अन्यथा थाना प्रभारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र भी लाना होगा जो छह महीने के भीतर जारी किया गया हो।
अभ्यर्थि को निर्धारित प्रारूप में दस रूपए के स्टाम्प पेपर पर नोटरी द्वारा सत्यापित गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर पर हलफनामा भी प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थि को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा इसके बिना भर्ती रैली में शामिल होने नही दिया जाएगा। भर्ती रैली का परिणाम 15-16 जून 2016 तक सेना की वेबसाइट पर आएगा।