रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम शनिवार सुबह स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने घोषित किया।
अपने निवास में परिणाम घोषित करते हुए छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि प्रदेश में हाई स्कूल मुख्य परीक्षा के परिणाम 42.14 प्रतिशत तथा हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा के परिणाम 46.2 प्रतिशत रहा।
कश्यप ने इस अवसर पर सही समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल को और सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।
कश्यप ने बताया कि हाई स्कूल में 92,856 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था, जिसमें 88,575 परीक्षार्थी शामिल हुए।
मंत्री ने बताया कि 191 परीक्षार्थियों के परीणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं। इस प्रकार कुल 88,035 परीक्षार्थियों के परिणाम जारी किया गया, जिनमें 2019 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 13,158 द्वितीय श्रेणी में एवं 21,926 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी किए कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37,103 रही एवं 42.14 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 50476 लड़के तथा 42,380 लड़कियों ने फार्म भरा था, लेकिन 48145 लड़के व 40430 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 39 प्रतिशत लड़के तथा 44.84 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।
इसी तरह हाइयर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा के परिणाम 46.02 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा के लिए कुल 84,756 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। जिसमें 42,571 छात्र व 42185 छात्राएं शामिल हैं। इसमें से 40485 छात्र तथा 40773 छात्राएं शामिल परीक्षा में शामिल हुए। 44 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया।
कुल 72744 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जिसमें 5884 प्रथम श्रेणी में, 15629 द्वितीय श्रेणी में तथा 11967 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 33480 एवं प्रतिशत 46.02 रहा।