रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में हजारों उम्मीदवार शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई।
परीक्षा में भारतीय इतिहास, संविधान, आर्थिक, करेंट अफेयर्स के अलावा छत्तीसगढ़ कला-संस्कृति से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा निर्धारित समयानुसार सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हुई। प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान और दूसरी पाली में एप्टीट्यूट से संबंधित परीक्षा हुई।
परीक्षा में माइनस मार्किंग था। गलत जवाब देने पर एक अंक काटे जाएंगे। परीक्षा केन्द्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ से संबंधित काफी रोचक प्रश्न पूछे गए थे।
छत्तीसगढ़ी लोक-संस्कृति, जनउला के साथ ही व्यंजन से संबंधित भी प्रश्न पूछे गए थे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की इतिहास और भौगोलिक प्रश्न भी दिए थे। लेकिन माइनस मार्किंग के कारण परीक्षार्थिंयों को सवाल हल करने में थोड़ी दिक्कत हुई।
वहीं दूसरी पाली में गणित, हिन्दी, तार्किक, बुद्धिमता, मानसिक से संबंधित सवाल पूछे गए थे। पेपर ओवरआल सामान्य बताया गया है। गौरतलब हैं कि 352 पदों के लिए करीब 90 हजार परीक्षार्थिंयों ने अपना पंजीयन कराया था।