Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वाहनों को लेकर केजरीवाल के विवादास्पद फैसले को चीफ जस्टिस का समर्थन - Sabguru News
Home India City News वाहनों को लेकर केजरीवाल के विवादास्पद फैसले को चीफ जस्टिस का समर्थन

वाहनों को लेकर केजरीवाल के विवादास्पद फैसले को चीफ जस्टिस का समर्थन

0
वाहनों को लेकर केजरीवाल के विवादास्पद फैसले को चीफ जस्टिस का समर्थन
Chief Justice thakur support odd even vehicle plan, arvind Kejriwal calls it huge encouragement
Chief Justice thakur support odd even vehicle plan, arvind Kejriwal calls it huge encouragement
Chief Justice thakur support odd even vehicle plan, arvind Kejriwal calls it huge encouragement

नई दिल्ली। देश के नए चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के दिल्ली में कार चलाए जाने के नए नियम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में पर्यावरण हितों को देखते हुए केजरीवाल सरकार के फैसले पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

जानकारी हो कि दिल्ली में बढ़ते फैसले को देखते हुए सरकार ने एक फैसले लिया था कि अगले वर्ष 1 जनवरी से 0, 2, 4, 6 ,8 (ईवन नंबर्स) से खत्म होने वाले नंबरों वाली प्राइवेट गाड़ियां (टू व्हीलर और फोर व्हीलर) एक दिन और 1, 3, 5, 7, 9 (ऑड नंबर्स) से खत्म होने वाले नंबर वाली गाड़ियां दूसरे दिन चलेंगी।

रविवार को नई दिल्ली में चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से पर्यावरण की समस्या बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी में जिस तरह से नए कार चलाने के लिए नियम बनाए है, वह सही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए केजरीवाल सरकार के फैसले पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड और इवेन नंबर की गाड़ियां चलाए जाने का सपोर्ट करने पर चीफ जस्टिस को धन्यवाद कहा है। दिल्ली के सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीफ जस्टिस के ऑड और इवेन नंबर की गाड़िया चलाए जाने के फॉर्मूले का सपोर्ट करने का में स्वागत करता हूं।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से अनुरोध किया कि अगर वे इस नियम का पालन करेंगे, तो इसे लाखों लोग फॉलो करेंगे।