Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Chief minister shivraj singh chauhan cabinet expansion, 9 new face in team
Home Headlines शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, 9 नए मंत्रियों ने ली शपथ

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, 9 नए मंत्रियों ने ली शपथ

0
शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, 9 नए मंत्रियों ने ली शपथ
Chief minister shivraj singh chauhan cabinet expansion, 9 new face in team
Chief minister shivraj singh chauhan cabinet expansion, 9 new face in team
Chief minister shivraj singh chauhan cabinet expansion, 9 new face in team

भोपाल। तीन साल के लम्बे इंतजार के बाद गुरुवार को मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया। मुख्यमंत्री शिवराज की टीम में बड़े फेरबदल के साथ मंत्रीमण्डल में 9 नये चहरों का जगह दी गई है।

इनमें चार को कैबिनेट मंत्री और पांच को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। शाम 5 बजे सभी नए मंत्रियों को राजभवन में राज्यपाल रामनरेश यादव ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, गृह एंव जेल मंत्री बाबूलाल गौर और पीडब्लयूडी मंत्री सरताज सिंह की मंत्रीमण्डल से बहार का रास्ता दिखाया गया है।

Chief minister shivraj singh chauhan cabinet expansion, 9 new face in team
Chief minister shivraj singh chauhan cabinet expansion, 9 new face in team

मंत्रियों में चार कैबिनेट और पांच को राज्यमंत्री का दर्जा

जिन नए 9 मंत्रियों को मंत्रीमंडल में शमिल किया गया है उनमें चार मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, और पांच मंत्रियों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। जिन मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है उनमें मुरैना से विधायक रुस्तम सिंह, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे,और
ग्वालियर से विधायक जयभान सिंह पवैया शामिल है।

वहीं छतरपुर से विधायक ललिता यादव, विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक, रामपुर बघेलान (सतना) से विधायक हर्ष सिंह, मुरैना से सूर्यप्रकाश मीणा और नरेगा विधानसभा सीट से विधायक विश्वास सारंग को मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री का दर्जा दिया है।

उम्रदराज मंत्रियों को दिखाया बहार का रास्ता

दिन भर चले घटनाक्रम के बाद बाबूलाल गौर और सरताज सिंह को मंत्रीमण्डल से बहार का रास्ता दिखाया गया है। शिवराज और प्रभारी महासचिव विनय सहस्त्रबुद्धे दोनों के घर उन्हें पहुंचे और हाईकमान का आदेश बताते हुए इस्तीफा देने के लिेए मनाया। वहीं सरताज सिंह का कहना है कि उन्होंने काम करने में कोई कमी नहीं की है। कम से कम हाईकमान को मेरी बात भी सुननी चाहिए। हालांकि काफी मान मनोब्बूल के बाद सरताज सिंह और बाबूलाल गौर ने अपना इस्तीफा मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह को भेज दिया।

गौर ने इस्तीफा देने से किया इंकार, बाद में भेजा

जब हाईकमान के आदेश पर शिवराज सिंह चौहान और प्रभारी महासचिव विनय सहस्त्रबुद्धे बाबूलाल गौर के घर उन्हें पद से इस्तीफा देने के लिए मनाने पहुंचे तो बाबूलाल गौर ने इस्तीफा देने से साफ इंकार कर दिया। लेकिन शाम होते ही बाबूलाल गौर ने ये कहते हुए अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया कि जिस पार्टी ने मुझे मुख़्यमंत्री बनाया उसके आदेश का पालन कर रहा हूँ।

तीन महीने में होगी मंत्रियों के काम की समीक्षा

मंत्रिमंडल के गठन के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को बधाई दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नए मंत्रियों के काम-काज की समीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि जनता के हित में किए जाने वाले कामों के आधार पर अगले तीन महीने के काम-काज को परखा जाएगा।

Chief minister shivraj singh chauhan cabinet expansion, 9 new face in team
Chief minister shivraj singh chauhan cabinet expansion, 9 new face in team

साबित हुई क्षेत्रीय, सामाजिक समीकरण संतुलन की प्रतिबद्धता

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश संगठन प्रभारी व सांसद डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने मंत्रिपरिषद के विस्तार में सम्मिलित किए गए मंत्रियों के यशस्वी कार्यकाल की कामना करते हुए नवागत मंत्रियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पार्टी नेतृत्व की प्रदेश में क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरण में संतुलन लाने की कुशलता परिलक्षित हुई है। आशा है कि मंत्रिपरिषद के विस्तार से पार्टी जन आकांक्षाओं को प्रामाणिकता के साथ पूर्ण करने में सफल होगी।

मंत्रीमंडल विस्तार पर किसने क्या कहा

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने मंत्रिमंडल विस्तार में नवागत मंत्रीगणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंत्रीगण जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवकों की सेवा में शासन और प्रशासन के प्रति नया विश्वास जगाने में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में उनकी टीम कामयाब होगी। प्रदेश की जनता को सामाजिक न्याय और सुरक्षा देना सर्वोपरि दायित्व है। आने वाला समय हमारे कृतित्व को वास्तविकता की कसौटी पर कसेगा।

Chief minister shivraj singh chauhan cabinet expansion, 9 new face in team
Chief minister shivraj singh chauhan cabinet expansion, 9 new face in team

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा ने नवागत मंत्रियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि मंत्रिपरिषद के सदस्य मिशन 2018 के अनुरूप प्रदेश में चौथी बार शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार का गठन करने और 2019 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनाने का मिशन लेकर शिद्दत के साथ अपने कत्र्तव्य पालन में जुटेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चैहान ने मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रीगणों को शुभकामनाएं देते कहा कि हमारे सामने युवा वर्ग के सपने साकार करने की चुनौती है। प्रदेश में कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है। आने वाले दिनों में सभी प्रयास इसी दिशा में केन्द्रित करना होंगे तभी जन जन की आकांक्षाएं पूर्ण करने में सफल होंगे।

नवनियुक्त मंत्रिमंडल के गठन पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने नवनियुक्त मंत्रीगणों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के सामयिक विकास एवं समृद्धि के लिए नवनियुक्त मंत्रीगण पूर्ण श्रद्धा एवं निष्ठा से कार्य करेंगे साथ ही मध्यप्रदेश के विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जनसंकल्प 2013 को धरातल पर लाने का अभिनव कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संतुलन के आधार पर नवनियुक्त मंत्रिमंडल जनता की जनआकांक्षाओं को पूर्ण करेगा।