Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
video : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने किया सपरिवार महाकाल मंदिर में पूजन – Sabguru News
Home Breaking video : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने किया सपरिवार महाकाल मंदिर में पूजन

video : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने किया सपरिवार महाकाल मंदिर में पूजन

0
video : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने किया सपरिवार महाकाल मंदिर में पूजन
Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan performed worship was with his family at Mahakal Temple, Ujjain

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मानवता के कल्याण और सिंहस्थ महापर्व निर्विघ्न सम्पन्न होने के उद्देश्य से सपरिवार उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मन्दिर में देव-दर्शन कर पूजन-अर्चना की। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ महापर्व सब मिल-जुल कर मनाएं। मुख्यमंत्री ने दर्शन के बाद श्री ओंकारेश्वर, श्री सिद्धिविनायक तथा साक्षी गोपाल के दर्शन भी किए।

Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan performed worship was with his family at Mahakal Temple, Ujjain
Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan performed worship was with his family at Mahakal Temple, Ujjain

मुख्यमंत्री ने सपरिवार महन्त श्री प्रकाशपुरी जी से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसादी ग्रहण की। उन्होंने महन्तश्री से कहा कि आपकी कृपा बनी रहे। महन्त श्री प्रकाशपुरी ने कहा कि राज्य सरकार ने सिंहस्थ महापर्व के सफल आयोजन के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं और विकास के बहुत काम किए हैं। महाकाल ही सिंहस्थ को निर्विघ्न सम्पन्न करवाएंगे, ऐसी ईश्वर से कामना है।

Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan performed worship was with his family at Mahakal Temple, Ujjain
Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan performed worship was with his family at Mahakal Temple, Ujjain

महन्त ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे 18 अप्रेल को महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई में समय निकालकर अवश्य आएं। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, विधायक सतीश मालवीय, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।