उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया है कि प्रदेश के हर गरीब व्यक्ति की बेटी के विवाह की जिम्मेदारी सरकार निभाएगी। वे अपनी भांजियों के विवाह, निकाह की इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं।
मंगलवार को उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने अपने इस वादे को निभाते हुए अभिभावक सलीम एवं हामनाबी की बेटी शाइना को उसके निकाह के पूर्व आशीर्वाद दिया। उन्होंने कलेक्टर संकेत भोंडवे को निर्देश दिए कि बिटिया के निकाह की सारी आवश्यक व्यवस्थाएं शासन द्वारा कराई जाए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान 10 दिसम्बर को जब किसान महासम्मेलन में भाग लेने उज्जैन आए थे, तब अटाले का काम करने वाले सलीम तथा उनकी पत्नी हामना ने उनका कारकेट रोककर मुख्यमंत्री से दरख्वास्त की कि वे बहुत गरीब हैं तथा बेटी का निकाह करने में सक्षम नहीं हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा था कि भैया मेरी बेटी का निकाह 24 दिसम्बर को होना है, पर मेरे पास कुछ नहीं है।इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि बहन तुम चिन्ता मत करो, भांजी शाइना के निकाह की जिम्मेदारी मेरी है, उसका निकाह खूब धूमधाम से होगा तथा मैं उसे स्वयं आशीर्वाद दूंगा।
मुख्यमंत्री उसी वादे को निभाने मंगलवार को उज्जैन जिले के ग्राम पांड्याखेड़ी पहुंचे तथा भांजी शाइना के घर पहुंचकर उसे पुष्पगुच्छ भेंटकर आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने भांजी के अभिभावकों को आश्वस्त कराया कि वे बिलकुल भी चिन्ता न करें।
बिटिया शाइना का निकाह धूमधाम से होगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की इस आत्मीयता से भांजी शाइना के अभिभावक अभिभूत हैं तथा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।