![जब मुख्यमंत्री राजे खुद उठाने लगीं कचरा, स्कूल हो गया साफ जब मुख्यमंत्री राजे खुद उठाने लगीं कचरा, स्कूल हो गया साफ](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/07/khada.jpg)
![Chief Minister vasundhara Raje herself lifting garbage at school](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/07/khada.jpg)
राजसमंद। मौसम खराब होने के कारण गुरुवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हेलीकॉप्टर को राजसमंद जिले के खेडा सेवन्त्री गांव में इमरजैंसी लैडिंग करनी पडी।
यहां भी राजे सक्रीयता देख लोग तब चौंक गए जब वे अचानक गांव में तालाब के किनारे स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में पहुंच गई। सीएम को स्कूल में देख स्टाफ भौंचक रह गया।
राजे ने स्कूल का निरीक्षण किया, खास बात यह रही कि विद्यालय परिसर में गंदगी और कचरा देख उनसे रहा नहीं गया और वे खुद ही परिसर में पडे कचरे को उठाने लगीं। फिर क्या था, देखते ही देखते स्कूल के बच्चे और अध्यापक भी सफाई में जुट गए।
मुख्यमंत्री ने बच्चों और अध्यापकों को नसीहत दी कि जिस तरह हम अपने घर को साफ-सुथरा रखते हैं, उसी तरह शिक्षा के मंदिर अपने स्कूल भवन को भी स्वच्छ रखने में योगदान दें और स्वच्छ भारत का सपना साकार करें।
शाला कक्ष और चार दीवारी की स्वीकृति
मुख्यमंत्री के समक्ष राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा सेवन्त्री के छात्रों, अध्यापकों और ग्रामवासियों ने विद्यालय में एक शाला कक्ष और चार दीवारी को ऊंचा करवाने की मांग की तो मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही इसकी स्वीकृति जारी करवा दी। इस पर मुख्यमंत्री का ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया।