जालोर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में प्रचार-प्रसार का आगाज करते हुए दांती महाराज मदन राजस्थानी ने बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित समारोह में कहा कि इस अभियान के सफल रहने पर राजस्थान में कोई भी व्यक्ति गरीब नहीं रहेगा क्योंकि राजस्थान एक कृषि प्रधान राज्य हैं व इस कृषि का आधार जल ही है।
महाराज ने कहा कि राजस्थान उनकी मातृभूमि हैं वही जालोर उनकी शिक्षा भूमि हैं। इस अभियान से जुडकर वे इस जिले के प्रति अपने ऋण को चुकाना चाहते हैं।
ज्योतिषाचार्य होने के नाते उन्होंने कहा कि यह समय जल सम्बन्धी इस अभियान को प्रारम्भ करने का सर्वोत्तम समय हैं। जो व्यक्ति जल को भूमि में प्रवेश करवाता हैं उसे पितृ दोष व नाग दोष नहीं लगता हैं।
उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि जिले के 51 ग्रामों में जहां यह अभियान चलाया जायेगा वहां पर सर्वोत्तम कार्य करने वाले सरपंच को वे दिल्ली में जल केसरी के सम्मान से सम्मानित करेंगे। इस सम्मान के स्वरूप सरपंच को 11 हजार रूपए नकद, दुसाला व महाराज की तरफ से कुम्भ मेले में स्नान करवाया जाएगा।
महाराज ने अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर करते हुए कहा कि वे ईटीवी राजस्थान, एफएम व आकाशवाणी पर सिरोही, जालोर व पाली के लिए इस अभियान का प्रचार-प्रसार प्रारम्भ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्रा ने 1974 जैसा दुष्काल भी देखा हुआ हैं इसलिए यह क्षेत्रा पानी के महत्व को अच्छी तरह से जानता हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ भामाशाहों का अपितु समाज के हर वर्ग का सहयोग इस अभियान के लिए अपेक्षित हैं। प्रवासियों को इस अभियान से जोडा जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि इस अभियान से जब सन्त जुडेंगे तो यह अभियान एक पावन अभियान बन जायेगा व उसकी सफलता सुनिश्चित हो जायेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस अभियान में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए जनप्रतिनिधि हमेशा तत्पर हैं।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि यद्यपि सरकार चाहती तो इस अभियान के लिए पूरा का पूरा धन स्वयं दे देती किन्तु सरकार की मंशा प्रत्येक व्यक्ति का योगदान लेकर उसे इस अभियान से जुडाव महसूस करवाना हैं।
इस अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर पर व्यापक बदलाव करना हैं। इस बदलाव के लिए सरकार प्रत्येक प्रकार के सहयोग व जन समर्थन के तत्पर हैं। यह अभियान 27 जनवरी से प्रारम्भ होकर 30 जून तक चलेगा तथा यह अभियान राज्य के 21 हजार गांवों की कायापलट कर देगा।
महाराज ने मंच पर उपस्थित आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित व जालोर विधायक अमृता मेघवाल से आग्रह किया कि वे हॉल में उपस्थित जनता के सामने झोली फैलाकर इस अभियान के लिए सहयोग मांगे जिस पर जनता ने इन दोनो जनप्रतिनिधियों को 70 हजार रूपये मौके पर ही दान दिये।