भरतपुर। दिशा फाउंडेशन सोसायटी द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन भरतपुर को बुधवार को बंध बारैठा पर एक लावारिस बालक मिला।
संस्था निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम एक बच्चे के बंध बारैठा रूदावल पर बैठे होने की जानकारी मिली थी। इसकी उम्र करीब 8-9 साल की है। सूचना मिलते ही चाईल्ड लाईन टीम मैम्बर फतेहसिंह व प्रेमराज परनामी बंध बारैठा रूदावल पहुंचे।
बालक को गहलोनी मोड पुलिस चौकी से डीडी एन्ट्री कराकर चाईल्ड लाईन ऑफिस लेकर आए। गुरुवार को बालक से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बाबू लाल तथा पिता का नाम सबिया बताया। वह अपना पता आबू रोड बताया। बालक ने घर से आने का कारण गलती से ट्रेन में बैठ कर आना बताया।
उक्त बालक को दिनांक बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहं से उसे देखभाल एवं संरक्षण के लिए अग्रिम आदेश जारी होने तक ऑपन शैल्टर होम ’परिवर्तन’, बजरंग विहार कॉलोनी, काली बगीची के पास, भरतपुर में रखने के अस्थाई आदेश दिए।
इस दौरान चाईल्ड लाईन कॉर्डिनेटर सुरेश चन्द शर्मा, टीम सदस्य बालकृष्ण शर्मा, फतेहसिंह, प्रेमराज परनामी, गुड्डी देवी, कुसुम, अनीतासिंह आदि मौजूद थे।