जयपुर। राजस्थान में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत पांच वर्ष तक के अधिकांश बच्चों को रविवार को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्थापित 53 हजार 620 पोलियो बूथ पर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई।
सराफ ने स्वास्थ्य कर्मियों को तीन एवं चार अप्रेल को वंचित बच्चों को घर घर जाकर पोलियो खुराक पिलाना सुनिश्चित करने तथा इस दौरान सघन मानिटरिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पोलियो खुराक पिलाने के लिए एक लाख 69 हजार 512 टीकाकर्मी एवं पर्यवेक्षण के लिए आठ हजार 372 पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे।
साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि के लिए 2 हजार 205 ट्रांजिट बूथ एवं दूर दराज की ढ़ाणियों में पोलियो खुराक पिलाने के लिए 3 हजार 518 मोबाईल पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे।