Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीन दो और परमाणु रिएक्टर के निर्माण के लिए निवेश करेगा – Sabguru News
Home World Asia News चीन दो और परमाणु रिएक्टर के निर्माण के लिए निवेश करेगा

चीन दो और परमाणु रिएक्टर के निर्माण के लिए निवेश करेगा

0
चीन दो और परमाणु रिएक्टर के निर्माण के लिए निवेश करेगा
China allocates USD 4.8 billion to build two more nuclear reactors
China allocates USD 4.8 billion to build two more nuclear reactors
China allocates USD 4.8 billion to build two more nuclear reactors

मुंबई। दो और परमाणु बिजली रिएक्टर के निर्माण के लिए चीन 4.8 अरब डॉलर निवेश करेगा। स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने तथा कोयले पर निर्भरता कम करने के लिए चीन ने योजना बनाई है और यह कदम उसी का हिस्सा है।

मिली जानकारी के अनुसार चीन की राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा कंपनी ने इस वर्ष परमार्ण ऊर्जा परियोजनाओं में 31.4 अरब यूआन 4.8 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है।

कंपनी की दोनों रिएक्टर के निर्माण का कार्य इस साल शुरू किए जाने की योजना है। चीन के ऊर्जा स्रोत में फिलहाल कोयला आधारित परियोजनाओं की हिस्सेदारी 64 फीसदी है जबकि वैश्विक औसत करीब 30 फीसदी है।