Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
China began work on 5G network
Home Business चीन ने 5G नेटवर्क पर शुरू किया काम, भारत को पछाड़ने की पूरी तैयारी

चीन ने 5G नेटवर्क पर शुरू किया काम, भारत को पछाड़ने की पूरी तैयारी

0
चीन ने 5G नेटवर्क पर शुरू किया काम, भारत को पछाड़ने की पूरी तैयारी
China began work on 5G network
China began work on 5G network
China began work on 5G network

बीजिंग। टेलिकॉम सैक्टर में चीन भारत को पछाड़ने की तैयारी में है। भारत जहां अभी 4G और 3G नेटवर्क की सेवाएं ठीक से लोगों तक नहीं पहुंचा पा रहा वहीं चीन ने 5G नेटवर्क पर काम शुरू कर दिया है। 5G नेटवर्क की स्पीड 4G से 20 गुना ज्यादा है।

चीन ने अपने 100 शहरों में 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू कर दिया है। दुनिया में सबसे आगे निकलना चाहता है। चीन ने सेल्यूलर फोन सेवाओं के मामले में दुनिया में सबसे आगे निकलने के लिए यह ट्रायल शुरू किया है। इस मामले में वह भारत को बहुत पीछे छोड़ चुका है। भारत के कई शहरों में अभी 3G नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। 3G के अपेक्षा कई जगहों पर 2G ज्यादा स्पीड से काम करता है। भारत में 4G की सेवाएं भी मिल रही हैं लेकिन गुणवत्ता के मामले की इसकी हालत खस्ता है।

चीन में 1.3 अरब मोबाइल फोन यूजर्स चीन के कुल 1.3 मोबाइल फोन यूजर्स में से लगभग 30 प्रतिशत 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। 5G नेटवर्क को दुनिया भर में 2020 में शुरू करने की योजना बनाई गई है और चीन ने भी पहले यही प्लान किया था लेकिन उसने अपना इरादा बदलकर अपने शहरों में इसका ट्रायल शुरू कर दिया।