Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीन में बस खाई में गिरी, 26 की मौत – Sabguru News
Home World Asia News चीन में बस खाई में गिरी, 26 की मौत

चीन में बस खाई में गिरी, 26 की मौत

0
चीन में बस खाई में गिरी, 26 की मौत
china bus falls off expressway into a ditch after tire bursts, killing 26
china bus falls off  expressway into a ditch after tire bursts, killing 26
china bus falls off expressway into a ditch after tire bursts, killing 26

बीजिंग। उत्तरी चीन के तिनजिन शहर के नजदीक एक बस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। बस का टायर फट जानेे के कारण वह एक्सप्रेस वे से उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह बस हादसा शुक्रवार को हुआ और बस तिनजिन-शियान एक्सप्रेस वे के बाओदी सेक्शन की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में गिर गई। दुर्घटना के समय बस में 30 यात्री सवार थे।

तिनजिन शहर की आपात सेवाओं के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस का टायर पंक्चर हो जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया था।

इस हादसे में बच गए चार लोगों में से टिकट विक्रेता और दो यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। यह बस उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत से उत्तरीपूर्वी लायोनिंग प्रांत के शेनयांग जा रही थी।