बीजिंग। चीन ने एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया है जिसकी जद में आदी दुनिया आ गई है। इस मिसाइल का नाम डीएफ-41 दिया गया है और इसकी मारक क्षमता तकरीबन 14,000 किलोमीटर तक है। ये एक साथ 10 न्यूक्लियर हथियार ले जाने में समक्ष है।
विदित है कि मिसाइल टेस्टिंग से साउथ चाइना-सी को लेकर चल रहे विवाद के बीच यूएस-चाइना के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ सकता है। वहीं पेंटागन ऑफिशियल्स ने इस मिसाइल टेस्टिंग पर नाराजगी जाहिर की है।
गौरतलब है कि चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने अब देश पर पूरा कंट्रोल कर लिया है। गुरुवार को उन्होंने खुद को चीन की आर्मी का कमांडर इन चीफ घोषित कर दिया। अब वे चीन में अब तक के लीडर्स में सबसे ताकतवर हो गए हैं। गुरुवार को वे पहली बार जनता के सामने मिलिट्री यूनिफॉर्म में दिखाए दिए।