Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारत और जापान की नजदीकियों से चीन को टेंशन - Sabguru News
Home World Asia News भारत और जापान की नजदीकियों से चीन को टेंशन

भारत और जापान की नजदीकियों से चीन को टेंशन

0
भारत और जापान की नजदीकियों से चीन को टेंशन
China has a message for India and Japan: Form partnership, not alliance
China has a message for India and Japan: Form partnership, not alliance
China has a message for India and Japan: Form partnership, not alliance

बीजिंग। चीन ने गुरुवार को कहा कि भारत व जापान को गठबंधन बनाने की बजाय साझेदारी के लिए काम करना चाहिए, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने द्विपक्षीय रक्षा व सुरक्षा के संबंधों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। चीन ने यह भी उम्मीद जताई कि भारत-जापान संबंध क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के अनुकूल होंगे।

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिवसीय भारत के दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच भारत-प्रशांत क्षेत्र में उनके संयुक्त भूमिका पर चर्चा होने की उम्मीद है, जहां चीन तेजी से मुखर हो रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अहमदाबाद में दोनों नेताओं के बीच बैठक के नतीजे का इंतजार कर रहा है।

मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि उनमें क्या चर्चा होती है, हमें विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा करनी चाहिए। हम क्षेत्रीय देशों में बिना टकराव के बातचीत और गठबंधन की बजाय साझेदारी में काम करने का समर्थन करते हैं।

हुआ ने कहा कि हम क्षेत्र के देशों के बीच सामान्य संबंधों के विकास का खुले तौर पर स्वागत करते हैं। हम आशा करते हैं कि उनके सबंध क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के अनुकूल होंगे और इस संदर्भ में एक रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं। भारत व जापान के बीच बढ़ते संबंधों से चीन चिंतित है, वह साझेदारी को अपने विरोध के तौर पर देखता है।

https://www.sabguru.com/india-japan-tell-pakistan-to-bring-terrorists-to-book/

https://www.sabguru.com/ins-aridhaman-to-be-out-soon-heres-what-you-need-to-know-about-nuclear-submarines/

https://www.sabguru.com/china-says-pleased-at-india-japan-rail-cooperation/