Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीन ने लॉन्च की अंतरिक्ष दूरबीन - Sabguru News
Home World Asia News चीन ने लॉन्च की अंतरिक्ष दूरबीन

चीन ने लॉन्च की अंतरिक्ष दूरबीन

0
चीन ने लॉन्च की अंतरिक्ष दूरबीन
China launches its first X ray space telescope
China launches its first X ray space telescope
China launches its first X ray space telescope

बीजिंग। चीन ने गुरुवार को ब्लैक होल, पल्सर (न्यूट्रॉन तारा) और गामा-रे के अचानक प्रकट होने की घटना का निरीक्षण करने के लिए अपने पहले अंतरिक्ष दूरबीन को लॉन्च किया।

2.5 टन हार्ड एक्स-रे मॉड्यूलेशन टेलीस्कोप (एचएक्सएमटी) को लांग मार्च-4बी रॉकेट से गोबी रेगिस्तान से जियुकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सुबह 11 बजे लॉन्च किया गया।

एचएक्सएमटी (इनसाइट) को पृथ्वी से 550 किलोमीटर दूर की कक्षा में भेजा गया है, ताकि यह वैज्ञानिकों को बेहतर ढंग से ब्लैक होल के विकास और मजबूत चुंबकीय क्षेत्र और पल्सर के अंदरूनी जानकारी दे सके।

इस दूरबीन के माध्यम से वैज्ञानिक पल्सर के उपयोग से अंतरिक्ष यान नेविगेशन का अध्ययन करेंगे और गुरुत्वाकर्षण लहरों के अनुरूप गामा-रे के प्रकट होने का अध्ययन करेंगे।