शंघाई। प्रेमिका या पत्नी के साथ खरीदारी करना पुरुषों के लिए अमूमन सबसे ऊबाऊ काम होता है और पति या प्रेमी चाहकर भी इससे पीछा नहीं छुड़ा पाते। पुरुष मेहमानों को बोर होने से बचाने के लिए चीन के शंघाई के एक शॉपिंग मॉल ने ‘हसबैंड स्टोरेज’ की सुविधा शुरू की है।
शंघाई के ग्लोबल हार्बर शॉपिंग सेंटर में कुछ ऐसे कक्ष बनाए गए हैं, जहां टेलीविजन चैनल, लेदर मसाज चेयर और कई प्रकार के वीडियो गेम्स की सुविधाएं हैं, जिससे पुरुष अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
इन कक्षों का संचालन और प्रबंधन करने वाले झोऊ जुन ने कहा कि आम तौर पर पुरुष अपनी महिला साथियों के साथ खरीदारी करते समय ऊब जाते हैं, इसलिए हमने उन्हें आराम करने की जगह प्रदान की है। यहां वह खेल सकते हैं और अपने मोबाइल फोन को चार्ज भी कर सकते हैं।
झोऊ ने कहा कि यह सेवा चाहने वाले ग्राहक क्यूआर कोड से इन कक्षों को बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधे घंटे के लिए 20 युआन (तीन डॉलर) और एक घंटे के लिए 30 युआन का भुगतान करना होगा। पिछले माह से शुरू हुई यह सेवा प्रतिदिन दर्जनों लोगों को अकर्षित कर रही है।
एक महिला ग्राहक वांग बताती हैं कि यह अच्छा विचार है। मेरे पति मेरे साथ खरीदारी करते समय अक्सर बोर हो जाते हैं और कहते रहते हैं जल्दी करो, जल्दी करो। अब कहूंगी, जाओ तुम मनोरंजन करो।
वहीं, एक अन्य महिला ने असहमति जताते हुए कहा कि अगर मेरे पति अलग कक्ष में बैठकर मनोरंजन करेंगे तो मेरा बैग कौन उठाएगा? मुझे से बात कौन करेगा और मुझे सलाह कौन देगा?