Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मरे – Sabguru News
Home Sports चीन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मरे

चीन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मरे

0
चीन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मरे
China Open men's singles quarter-finalist Murray
China Open men's singles quarter-finalist Murray
China Open men’s singles quarter-finalist Murray

बीजिंग। शीर्ष ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने बुधवार को चीन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मरे ने रूस के आंद्रे कुजनेत्सोव को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराया।

क्वार्टर फाइनल में अब मरे का सामना हमवतन काइल एडमंड से होगा। एडमंड ने स्पेन के रॉबटरे बातिस्ता आगुट को तीन सेटों तक खिंचे संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-4 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।