बीजिंग। दक्षिण कोरिया में अमरीका की ओर से ‘थाड’ मिसाइल रोधी प्रणाली की तैनाती को लेकर उठाए गए कदम के बाद चीन ने दम दिखाते हुए 6 साल पहले हुए अपने पहले बैलेस्टिक मिसाइल रोधी प्रणाली के परीक्षण की फुटेज जारी की है।
पीएलए के शोधार्थी चेन डेमिंग ने कहा कि बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली हमारी सामरिक रक्षा में महत्वपूर्ण अंग है और बड़ी ताकतों के बीच स्पर्धा में एक महत्वपूर्ण औजार भी है। यह आपके पास है या नहीं, लेकिन यह अलग दुनिया बनाती है।
चाइना रेडियो इंटरनेशनल के मुताबिक डेमिंग ने कहा कि यह प्रणाली चीन की घरेलू रक्षा क्षमाताओं का प्रमुख हिस्सा है। मालूम हो कि चीन की इस मिसाइल रोधी प्रणाली का सफल परीक्षण 2010 में हुआ था। इसके बाद जनवरी 2013 में भी परीक्षण हुआ।
मालूम हो कि चीन ने दक्षिण कोरिया में अमरीकी थाड मिसाइल की तैनाती पर विरोध जताते हुए कहा था कि उत्तर कोरिया से उत्पन्न खतरे का सामना करने के लिए थाड की तैनाती के दक्षिण कोरिया के निश्चय से चीन के साथ विश्वास की भावना को आघात पहुंचेगा।
दरअसल चीन को इस बात की चिंता है कि मिसाइल रक्षा प्रणाली उसकी रक्षा क्षमता का पता आसानी से लगा लेगी। रूस ने भी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती की आलोचना की थी। चीन के विदेश मंत्री ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री से सोमवार को कहा कि मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती दोनों देशों के आपसी विश्वास के विरूद्ध होगी।