Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीन ने भारत-जापान रेल सहयोग पर खुशी जताई - Sabguru News
Home World Asia News चीन ने भारत-जापान रेल सहयोग पर खुशी जताई

चीन ने भारत-जापान रेल सहयोग पर खुशी जताई

0
चीन ने भारत-जापान रेल सहयोग पर खुशी जताई
China says 'pleased' at India-Japan rail cooperation
China says 'pleased' at India-Japan rail cooperation
China says ‘pleased’ at India-Japan rail cooperation

बीजिंग। भारत में जापान के सहयोग से पहली बुलेट ट्रेन शुरू करने की पहल पर चीन ने बुधवार को कहा कि वह इस विकास से खुश है और वह खुद नई दिल्ली के साथ रेलवे सहित ऐसे बुनियादी ढांचों के निर्माण में सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि चीन क्षेत्रीय देशों के बीच रेलवे सहित अन्य बुनियादी ढांचों के निर्माण में उच्चस्तरीय सहयोग से खुश है।

उन्होंने कहा कि हम क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत और अन्य क्षेत्रीय देशों के साथ सहयोग को तैयार हैं। रेलवे में सहयोग पर मैं आपको बता सकता हूं कि यह चीन और भारत के बीच राजनीतिक सहयोग का हिस्सा है।

गेंग ने कहा कि इस संबंध में हम महत्वपूर्ण आम सहमति पर पहुंच गए हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के सक्षम अधिकारियों ने मौजूदा परियोजनाओं में रेल की गति बढ़ाने व प्रचार-प्रसार में मदद के मुद्दे पर चर्चा की है।

चीन के विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के बीच आई है। आबे बुधवार से दो दिन के लिए भारत यात्रा पर हैं, इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन वार्ता करेंगे। साथ ही दोनों 1.08 लाख करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

https://www.sabguru.com/pm-narendra-modi-and-japan-pm-shinzo-abe-hold-grand-roadshow-in-open-jeep-in-ahmedabad/

https://www.sabguru.com/narendra-modi-shinzo-abe-visit-16th-century-mosque-in-ahmedabad/